चली आना मैया जी, चली आना ..... !! कभी दुर्गा बन के आना कभी काली बन के आना ! चली आना मैया जी, चली आना ..... !! तुम कन्या रूप में आना, तुम दुर्गा रूप में आना ! सिंह साथ ले के आना, त्रिशूल हाथ ले के आना ! चली आना मैया जी, चली आना ..... !! तुम काली रूप में आना, तुम तारा रूप में आना ! खप्पर हाथ ले के आना, शांति साथ ले के आना ! चली आना मैया जी, चली आना ..... !! तुम लक्ष्मी रूप में आना, तुम माया रूप में आना ! उल्लू साथ ले के आना, दौलत हाथ ले के आना ! चली आना मैया जी, चली आना ..... !! तुम शीतला रूप में आना, तुम ठण्डे रूप में आना ! झाड़ू हाथ ले के आना, गधा साथ ले के आना ! चली आना मैया जी, चली आना ..... !! तुम सरस्वती रूप में आना, तुम विंध्या रूप में आना ! हंस साथ ले के आना, वीणा हाथ ले के आना ! चली आना मैया जी, चली आना ..... !!