भिन्न-भिन्न परिवारों में अपने परिवार की परम्पराओं के अनुसार व्रत और पूजा की जाती है, किन्तु उन में बहुत ज्यादा अन्तर नहीं होता ! अहोई अष्टमी की कई व्रत कथाएँ कही जाती हैं, पर सभी कथानक मिलते-जुलते ही हैं ! हम दो मुख्य कथाएँ प्रस्तुत कर रहे हैं !
करवा चौथ की कई कथाएँ समाज में पढ़ी व सुनी जाती हैं ! लेकिन जो कथाएँ करवा चौथ का व्रत करने वाली अधिकाँश महिलाओं द्वारा पढ़ी जाती हैं ! हम वही कथाएँ प्रस्तुत करते हैं !