मेरे दिल में मेरे भगवान, अपना नाम रहने दो !
अपने नाम की भक्ति, सुबह और शाम रहने दो !!
खुशी क्या उसके मिलने की, जो मिलकर बिछड़ जाए
मैं चाहती हूँ तड़पना, मेरा यही अन्जाम रहने दो !!
मेरे दिल में मेरे भगवान, अपना नाम रहने दो !
अपने नाम की भक्ति, सुबह और शाम रहने दो !!
नहीं मैं मान की भूखी, नहीं परवाह शोहरत की !
जुदा न करना चरणों से, चाहे गुमनाम रहने दो !!
मेरे दिल में मेरे भगवान, अपना नाम रहने दो !
अपने नाम की भक्ति, सुबह और शाम रहने दो !!
अगर कटने नहीं देनी, सबर से जिन्दगी मेरी !
तो अपनी याद में बेशक, मुझे बेआराम रहने दो !!
मेरे दिल में मेरे भगवान, अपना नाम रहने दो !
अपने नाम की भक्ति, सुबह और शाम रहने दो !!
सदा रहते तो हो दिल में, नज़र फिर क्यों नहीं आते !
मेरी तकदीर के मालिक, मुझे निज धाम रहने दो !!
मेरे दिल में मेरे भगवान, अपना नाम रहने दो !
अपने नाम की भक्ति, सुबह और शाम रहने दो !!
मेरे अपमान इज्जत के, तुम ठेकेदार बन जाओ !
तुम्हारा नाम रह जाए, मुझे बदनाम रहने दो !!
मेरे दिल में मेरे भगवान, अपना नाम रहने दो !
अपने नाम की भक्ति, सुबह और शाम रहने दो !!