Vipra Vidhit Pujan Samagri
Getting Pure Puja essentials now easy
BEST QUALITY ASSURED
"Quality is our Priority"
Get in Delhi here.....
Pinki Singhania
Mob : 8860846197

कुत्ते को सबक

एक बादशाह अपने कुत्ते के साथ नाव में यात्रा कर रहा था । उस नाव में अन्य यात्रियों के साथ एक दार्शनिक भी था ।

कुत्ते ने कभी नौका में सफर नहीं किया था, इसलिए वह अपने को सहज महसूस नहीं कर पा रहा था ।

वह उछल-कूद कर रहा था और किसी को चैन से नहीं बैठने दे रहा था ।

मल्लाह उसकी उछल-कूद से परेशान था कि ऐसी स्थिति में अगर यात्री भी हड़बड़ा गए तो नाव डगमगा जाएगी और डूब भी सकती है ! यह कुत्ता तो डूबेगा ही, दूसरों को भी ले डूबेगा ।

परन्तु कुत्ता अपने स्वभाव के कारण उछल-कूद में लगा था ।
ऐसी स्थिति देखकर बादशाह भी गुस्से में था । पर, कुत्ते को सुधारने का कोई उपाय उन्हें समझ में नहीं आ रहा था ।

नाव में बैठे दार्शनिक से रहा नहीं गया । वह बादशाह के पास गया और बोला - " हुज़ूर ! अगर आप इजाजत दें तो मैं इस कुत्ते को भीगी बिल्ली बना सकता हूँ ।" बादशाह ने तत्काल अनुमति दे दी । दार्शनिक ने दो यात्रियों की सहायता से उस कुत्ते को पकड़ा और नाव से उठाकर नदी में फेंक दिया ।

कुत्ता तैरता हुआ नाव के खूंटे को पकड़ने लगा । उसको अब अपनी जान के लाले पड़ रहे थे ।
कुछ देर बाद दार्शनिक ने उसे खींचकर नाव में चढ़ा लिया ।

वह कुत्ता चुपके से एक कोने में जाकर बैठ गया ।
नाव के यात्रियों के साथ बादशाह को भी उस कुत्ते के बदले व्यवहार पर बड़ा आश्चर्य हुआ ।
बादशाह ने दार्शनिक से पूछा - "यह पहले तो उछल-कूद और हरकतें कर रहा था, अब देखो कैसे यह पालतू बकरी की तरह बैठा है ?"

दार्शनिक बोला - "खुद तकलीफ का स्वाद चखे बिना किसी को दूसरे की विपत्ति का अहसास नहीं होता है । इस कुत्ते को जब मैंने पानी में फेंक दिया तो इसे पानी की ताकत और नाव की उपयोगिता समझ में आ गयी ।" "भारत" में रहकर भारत को गाली देने वालों "कुत्तों" को समर्पित!!

कुछ अक्ल कुत्ते से ही ले लें ! नाव के कुत्ते न बनें !

Our Thanks to

Mr. B.S. SARIN

HARIOM SINGHAL

RAKESH MITTAL

DIVYANSH MITTAL

RAJ MITTAL

KANTA MITTAL

MEGHNA MITTAL

Contact

YOGESH MITTAL

Shop No: 26, Pocket : F
G-8 Area, Hari Kunj,
Hari Nagar
New Delhi, Pin-110064

Mob: 9210750019

Email:humhindus.com@gmail.com

Website developed by

PINKI SINGHANIA

singhaniapinki1999.com@gmail.com

हरतालिका तीज

गणेश चतुर्थी

जन्माष्टमी

भगवान् शिव ने की नारियल की रचना

दक्षिण की एक बेहद रोचक एवं लोकप्रिय कथा थोप्पुकरणम