Vipra Vidhit Pujan Samagri
Getting Pure Puja essentials now easy
BEST QUALITY ASSURED
"Quality is our Priority"
Get in Delhi here.....
Pinki Singhania
Mob : 8860846197

Positive सोचें ! अच्छा सोचें !



एक बार की बात है -किसी राज्य में एक राजा था !जिसकी केवल एक टाँग और एक आँख थी। उस राज्य में सभी लोग खुशहाल थे !
क्योंकि राजा बहुत बुद्धिमान और प्रतापी था।एक बार राजा के विचार आया कि क्यों न खुद की एक तस्वीर बनवायी जाये।
फिर क्या था, देश विदेशों से चित्रकारों को बुलवाया गया और एक से एक बड़े चित्रकार राजा के दरबार में आये।
राजा ने उन सभी से हाथ जोड़कर आग्रह किया कि वो उसकी एक बहुत सुन्दर तस्वीर बनायें; जो राजमहल में लगायी जाएगी।
सारे चित्रकार सोचने लगे कि राजा तो पहले से ही विकलांग है, फिर उसकी तस्वीर को बहुत सुन्दर कैसे बनाया जा सकता है !
ये तो संभव ही नहीं है और अगर तस्वीर सुन्दर नहीं बनी तो राजा गुस्सा होकर दंड देगा। यही सोचकर सारे चित्रकारों ने राजा की तस्वीर बनाने से मना कर दिया।
तभी सबसे पीछे से एक चित्रकार ने अपना हाथ खड़ा किया और बोला कि मैं आपकी बहुत सुन्दर तस्वीर बनाऊँगा, जो आपको जरूर पसंद आएगी।
फिर चित्रकार जल्दी से राजा की आज्ञा लेकर तस्वीर बनाने में जुट गया।
काफी देर बाद उसने एक तस्वीर तैयार की; जिसे देखकर राजा बहुत प्रसन्न हुआ और सारे चित्रकारों ने अपने दाँतों तले उंगली दबा ली।
उस चित्रकार ने एक ऐसी तस्वीर बनायी; जिसमें राजा एक टाँग को मोड़कर जमीन पे बैठा है और एक आँख बंद करके अपने शिकार पे निशाना लगा रहा है।
राजा ये देखकर बहुत प्रसन्न हुआ कि उस चित्रकार ने राजा की कमजोरियों को छिपा कर कितनी चतुराई से एक सुन्दर तस्वीर बनाई है।
राजा ने उसे खूब इनाम दिया।

तो , क्यों ना हम भी दूसरों की कमियों को छुपाएँ, उन्हें नजरअंदाज करें और उनकी अच्छाइयों पर ध्यान दें।

आजकल देखा जाता है कि लोग एक दूसरे की कमियाँ बहुत जल्दी ढूँढ लेते हैं, चाहें खुद में कितनी भी बुराइयाँ हों; लेकिन हम हमेशा दूसरों की बुराइयों पर ही ध्यान देते हैं कि अमुक आदमी ऐसा है, वो वैसा है।

इस कहानी से ये शिक्षा भी मिलती है कि हमें नकारात्मक परिस्थितियों में भी सकारात्मक सोचना चाहिए और किस तरह हमारी सकारात्मक सोच हमारी समस्याओं को हल करती है।

Our Thanks to

Mr. B.S. SARIN

HARIOM SINGHAL

RAKESH MITTAL

DIVYANSH MITTAL

RAJ MITTAL

KANTA MITTAL

MEGHNA MITTAL

Contact

YOGESH MITTAL

Shop No: 26, Pocket : F
G-8 Area, Hari Kunj,
Hari Nagar
New Delhi, Pin-110064

Mob: 9210750019

Email:humhindus.com@gmail.com

Website developed by

PINKI SINGHANIA

Email:singhaniapinki1999.com@gmail.com

हरतालिका तीज

गणेश चतुर्थी

जन्माष्टमी

भगवान् शिव ने की नारियल की रचना

दक्षिण की एक बेहद रोचक एवं लोकप्रिय कथा थोप्पुकरणम